Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : हावड़ा में राम नवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा, वाहनों में लगाई आग

Social Share

हावड़ा, 30 मार्च। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गुरुवार को राम नवमी के जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई। यहां जुलूस का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने वाहनों में आग लगा दी। इलाके में   पुलिस बल तैनात किया गया है।

सीएम ममता बनर्जी ने शांतिपूर्वक राम नवमी जुलूस निकालने की अपील की थी

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से राम नवमी मनाने और जुलूस निकालने के दौरान किसी भी तरह की हिंसा से परहेज करने का आग्रह किया था।

सीएम ने कहा था, ‘मैं उन लोगों से अनुरोध करना चाहती हूं, जो राम नवमी का जुलूस निकाल रहे हैं, आनंद के साथ रैलियां करें लेकिन शांति से करें। रमजान का महीना चल रहा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम इलाकों से गुजरने से परहेज कीजिए। त्यौहार शांति से मनाएं लेकिन हिंसा पैदा करने की कोशिश न करें। उत्तेजित न हों। कुछ भाजपा नेता कह रहे हैं कि जुलूस में तलवार-चाकू लेकर चलेंगे। इस पर मैं कहना चाहती हूं कि अपराध अपराध है। ये मत भूलें कि कोर्ट है, जो छोड़ेगा नहीं।’

भाजपा का ममता पर हिन्दू भावनाओं की अवहेलना करने का आरोप

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए हिन्दू भावनाओं की अवहेलना करने का आरोप लगाया।

मालवीय ने कहा, ‘हिन्दू भावनाओं की खुलेआम अवहेलना करते हुए, ममता बनर्जी ने रामनवमी पर धरना दिया। फिर हिन्दुओं को मुस्लिम क्षेत्रों से बचने की चेतावनी दी क्योंकि यह रमजान था। यह भूलकर कि हिन्दू भी नवरात्र के उपवास कर रहे थे। पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री के रूप में वह हावड़ा हिंसा के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।’

Exit mobile version