Site icon hindi.revoi.in

पापुआ न्यू गिनी में अवैध खननकर्ताओं के बीच हिंसा, 20 से 50 लोगों की हुई मौत

Social Share

मेलबर्न,16सितंबर, पापुआ न्यू गिनी में अवैध खननकर्ताओं के बीच हिंसा में 20 से 50 लोग मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र की सरकार के अनुसार यह हिंसा कुछ दिनों पहले शुरू हुई थी और पोर्गेरा घाटी में अब भी जारी है।

यह जगह मई में हुए एक भूस्खलन वाले स्थान के पास स्थित है। इस भूस्खलन की घटना में दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

पापुआ न्यू गिनी के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सलाहकार, मेट बागोसी ने कहा कि रविवार तक कम से कम 20 लोगों की मौत की जानकारी एंगा प्रांत में समुदाय के सदस्यों और स्थानीय अधिकारियों से प्राप्त हुई है।

बागोसी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “हमने पुष्टि की है कि कम से कम 20 लोग मारे गए हैं, लेकिन मेरे पास जो आखिरी खबर है, उसके अनुसार यह संख्या 50 तक हो सकती है।” उन्होंने बताया कि हिंसा जारी है।

बागोसी ने सेना और पुलिस का जिक्र करते हुए कहा, “आज कुछ सुरक्षा बलों ने इलाके में प्रवेश करना शुरू कर दिया है… इसलिए यह देखना बाकी है कि इसका क्या प्रभाव होगा।” बागोसी के पास घायलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं थी।

Exit mobile version