Site icon hindi.revoi.in

विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – कई लड़कियों का किया यौन उत्पीड़न

Social Share

नई दिल्ली, 18 जनवरी। ओलंपियन बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों ने जंतर-मंतर पर बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों दोनों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष ब्रृजभूषण शरण सिंह पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं।

किसी पहलवान को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष की होगी

विनेश ने कहा, “टोक्यो ओलंपिक में हार के बाद डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने मुझे ‘खोटा सिक्का’ कहा। डब्ल्यूएफआई ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मैं हर दिन अपने जीवन को समाप्त करने के बारे में सोचती थी। अगर किसी पहलवान को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष की होगी। कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं।”

फोगाट ने कहा, ‘वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है। वे हमारे निजी जीवन में भी दखल देते हैं और हमें परेशान करते हैं। वे हमारा शोषण कर रहे हैं। जब हम ओलंपिक में गए थे तो हमारे पास फिजियो या कोच नहीं था। जब से हमने आवाज उठाई है, हमें धमकाया जा रहा है।’

वहीं बजरंग पुनिया ने कहा, ‘पहलवान डब्ल्यूएफआई में चल रही तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करना चाहते। हम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और वहां सब कुछ बता देंगे। हम चाहते हैं कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रबंधन में बदलाव किया जाए। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हमारा समर्थन करेंगे।’

Exit mobile version