Site icon hindi.revoi.in

विश्व कुश्ती : विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं

Social Share

बेलग्रेड, 14 सितम्बर। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने यहां विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में इतिहास रचा, जब 53 किग्रा के कांस्य पदक मुकाबले में उन्होंने स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को हराया और विश्व कुश्ती में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं।

विनेश ने कजाखस्तान में भी जीता था कांस्य

राष्ट्रकुल खेलों और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 28 वर्षीया विनेश ने 2019 सत्र में नूर-सुल्तान (कजाखस्तान) में भी कांस्य पदक जीता था। हरियाणवी पहलवान विनेश ने क्वालीफिकेशन राउंड में हार के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने कांस्य पदक के दौर में मौजूदा यूरोपीय चैंपियन मालमग्रेन को 8-0 से हराया।

गत मंगलवार को अपने पहले मुकाबले में 2022 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंगोलिया की खुलन बटखुयाग से हारने के बाद विनेश ने रेपचेज दौर के माध्यम से कांस्य प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी। बटखुयाग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश को रेपचेज दौर में मौका मिला था।

रेपेचेज दौर में विनेश ने पहले कजाकस्तान की जुल्दिज़ एशिमोवा को फॉल (4-0) के फैसले से हराया और फिर अजरबैजान की अपनी प्रतिद्वंद्वी लेयला गुरबानोवा के चोटिल होने के कारण वह बिना बाउट लड़े ही कांस्य पदक दौर में प्रवेश कर गईं।

निशा दहिया 68 किलोग्राम में कांस्य पदक का दांव आजमाएंगी

इस बीच 68 किग्रा में निशा दहिया गुरुवार को कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी। उन्होंने बल्गारिया की सोफिया जॉर्जीवा को 11-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन बाद में वह सेमीफाइनल में मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन जापान की अमी इशी से 4-5 से हार गईं। निशा ने 2-0 और फिर 4-3 से बढ़त बनाई, लेकिन जापानी प्रतिद्वंद्वी ने उन्हें अंतिम सेकेंड में मात दे दी।

57 किलोग्राम में पिछली कांस्य विजेता सरिता परास्त

फिलहाल 57 किग्रा वर्ग में 2021 की विश्व कांस्य पदक विजेता सरिता मोर ने कनाडा की अंडर-23 कांस्य पदक विजेता हन्ना टेलर के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 4-2 से जीता। लेकिन इसके बाद सरिता पोलैंड की एनहेलीना लिसाक के हाथों 0-7 से हार गईं।

मानसी और रीतिका की चुनौती भी टूटी

वहीं मानसी अहलावत 59 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की जोविता मारिया रेजेसियन के हाथों 3-5 से हारने के बाद बाहर हो गईं। बाद में जोविता के सेमीफाइनल में हारने के बाद भारतीय मल्ल रेपेचेज दौर में भी जगह नहीं बना सकी। 72 किग्रा के मुकाबले में रीतिका पहले दौर में फ्रांस की केंड्रा ऑगस्टीन जोसलीन डाचर से 2-6 से हार गईं।

Exit mobile version