Site icon Revoi.in

हरियाणा विधानसभा चुनाव : विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल, फोगाट ने रेलवे की नौकरी भी छोड़ी

Social Share

नई दिल्ली, 6 सितम्बर। भारतीय कुश्ती के दो अंतरराष्ट्रीय सितारों – विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। दोनों पहलवानों ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और फिर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होने की औपचारिकता पूरी की।

वस्तुतः बजरंग व विनेश के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें गत चार सितम्बर से लगाई जाने लगी थीं, जब उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। अंततः राहुल से मुलाकात के दो दिन बाद ही वे कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए। अब दोनों पहलवान अब हरियाणा विधानसभा के लिए कांग्रेस के टिकट पर चुनावी ताल ठोकेंगे।

दिलचस्प यह रहा कि विनेश फोगाट ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने से पहले भारतीय रेलवे की अपनी नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर X पर साझा की। समझा जाता है कि उन्होंने राजनीति में आने के कारण सरकारी नौकरी छोड़ने का फैसला किया।

उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलम्पिक खेलों की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में प्रवेश के बाद निर्धारित से अधिक वजन के कारण विनेश को अयोग्य करार दिया गया था, जिसके एक दिन बाद ही उन्होंने कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया था।

इस बीच पार्टी प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा, ‘वे (विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया) दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं…उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी..खिलाड़ियों को आगे आना चाहिए क्योंकि हरियाणा युवाओं का राज्य है।’

वहीं विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकुला विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्त ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है कि वे चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं। विनेश फोगाट पर देश को गर्व है। बजरंग पुनिया भी बहुत अच्छे पहलवान थे। खेल और राजनीति अलग-अलग चीजें हैं…यदि विनेश फोगाट ने फैसला कर लिया है कि उनका खेल करिअर खत्म हो गया है, तो हम राजनीति में आने के उनके फैसले का स्वागत करते हैं…मुझे उम्मीद है कि वे दोनों राजनीति के लिए कुछ अच्छा करेंगे।’