Site icon hindi.revoi.in

बिहार : नवादा में ग्रामीणों ने CBI टीम पर किया हमला, UGC NET पेपर लीक की जांच के लिए पहुंचे थे अफसर

Social Share

पटना, 23 जून। बिहार के नवाडा में UGC NET पेपर लीक की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम पर ग्रामीणों के हमले की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम की है, जब टीम बिहार के नवादा जिले के कसियाडीह गांव पहुंची थी। तभी ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया।

घटना में 4 लोग गिरफ्तार, 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR

पहले जानकारी सामने आई कि ग्रामीणों ने CBI टीम को नकली समझकर हमला किया था, लेकिन हकीकत यह रही कि जब टीम ने काररवाई के तहत पेपर लीक में इस्तेमाल हुए फोन को जब्त किया तो तुरंत ही आरोपित के परिवार वालों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। घटना की खबर लगते ही रजौली थाना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सीबीआई के चार अधिकारियों को सुरक्षित निकाला। घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

रजौली एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार शाम को सीबीआई की टीम एक घर पर छापेमारी करने पहुंची थी और उसने वह फोन भी जब्त कर लिया था, जिसका इस्तेमाल UGC NET पेपर लीक मामले में किया गया था। जैसे ही सीबीआई ने यह फोन जब्त किया, घर के लोगों ने सीबीआई की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और फिर मौके पर इकट्टा हुए ग्रामीण भी सीबीआई की टीम पर हमलावर हो गए।

शिक्षा मंत्रालय ने NEET-UG की जांच CBI को सौंप दी है

उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्रालय ने NEET-UG में कथित गड़बड़ियों का मामला व्यापक जांच के लिए CBI को सौंप दिया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने पांच मई, 2024 को OMR (पेन और पेपर) मोड में NEET-UG आयोजित की थी। इस परीक्षा में गड़बड़ी और धांधली का मामला सामने आया था। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए शिक्षा मंत्रालय ने एक समीक्षा की। इसके बाद इस मामले को व्यापक जांच के लिए CBI को सौंपने का फैसला किया गया है।

Exit mobile version