Site icon hindi.revoi.in

चंदन तस्कर वीरप्पन को मारने वाले विजय कुमार का गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार पद से इस्तीफा

Social Share

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को मारने वाले दिग्गज आईपीएस अधिकारी के. विजय कुमार ने निजी कारणों से गृह मंत्रालय (एमएचए) के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ समय पहले निजी कारणों से इस्तीफा देने वाले कुमार ने दिल्ली में अपना आवास भी खाली कर दिया है और चेन्नई चले गए हैं।

कुमार ने सबका जताया आभार

के. विजय कुमार ने फोन पर संपर्क किए जाने पर कहा, ‘मैं अब चेन्नई में रहता हूं। मैने निजी कारणों से एमएचए में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।’ कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, एमएचए अधिकारियों और सभी प्रदेशों के पुलिस बलों के प्रमुखों के प्रति उनके कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए आभार जताया है।

2012 में एमएचए में नियुक्ति मिली थी

उल्लेखनीय है कि विजय कुमार मुख्य रूप से वामपंथी कट्टरवादियों और जम्मू-कश्मीर के मसलों पर सरकार को सलाह दे रहे थे। भारतीय पुलिस सेवा के 1975 बैच के अधिकारी कुमार को 2012 में एमएचए में नियुक्ति मिली थी। वह इसी साल केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार भी रहे और 2019 में फिर गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार बने।

Exit mobile version