Site icon hindi.revoi.in

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का दूसरा दिन : ऊपरी ढांचे की कराई गई वीडियोग्राफी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Social Share

वाराणसी, 15 मई। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे दूसरे दिन रविवार को भी हुआ। अंदर तहखाने के बाद अब मस्जिद के ऊपरी ढांचे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। इस दौरान परिसर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। कमीशन की कार्यवाही दूसरे दिन रविवार सुबह 8 बजे शुरू हुई थी।

खम्भों, दरवाजों और दीवारों की माप की गई

डीएम के निर्देश पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने पहले से ताले खुलवा दिए थे। टीम ने एक-एक कर चारों कमरों का सर्वे किया। तहखाने में कोई खिड़की या प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी। वहां प्रकाश की व्यवस्था मंदिर प्रशासन ने की थी। सर्वे के दौरान तहखाने में खम्भों, दरवाजों और दीवारों की माप की गई। दीवारों की मोटाई के साथ मंडप की ऊंचाई नापी गई। खम्भों पर उभरी आकृतियों से जमा धूल हटाई गई।

तहखाने की चर्चा हर जुबान पर

ज्ञानवापी प्रकरण में शनिवार को मस्जिद के अंदर सर्वे शुरू होने के बाद से तहखाने की चर्चा हर जुबान पर है क्योंकि माना जाता है कि इस तहखाने में ही स्वयंभू आदिविशेश्वर स्थित हैं। अष्टकोणीय मंदिर के शिखर को 11वीं शती में कुतुबुद्दीन एबक ने तोड़वाया था। 1595 में मुगल शासक अकबर के आदेश पर उनके नवरत्नों में एक राजा टोडरमल ने अपने बेटे के माध्यम से मंदिर का जीर्णोद्धार कराया। उसी दौरान गर्भगृह में तहखाना बना दिया गया था।

Exit mobile version