नई दिल्ली, 19 नवंबर। दिल्ली की तिहाड़ जेल से आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि जेल में जैन मसाज करवा रहे हैं। इस कथित वीडियो में सत्येंद्र जैन पैरों में ऑयल मसाज लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह बड़े आराम से एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं। उनके हाथों और पैरों में मसाज की जा रही है और वे लोगों से बातचीत कर रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि ये अलग-अलग दिनों की तस्वीरें हैं। वीडियो में वे अलग-अलग कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले ईडी ने भी दावा किया था कि जेल में सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। बता दें कि इस फुटेज में मंत्री सत्येंद्र जैन को अपनी सेल के अंदर मालिश कराते हुए दिखाया गया है। जेल की सेल में एक अज्ञात शख्स मंत्री सत्येंद्र जैन के पैर और शरीर की मालिश करते हुए दिख रहा है। यह शख्स कौन है? इसका पता नहीं चल पाया है।
यहां पर बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अप्रैल, 2022 में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह लगातार दिल्ली की तिहाड़ के जेल की संख्या सात में बंद हैं। पिछले दिनों उनकी जमानत याचिका भी खारिज हुई थी। गौरतलब है कि मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में सुविधा उपलब्ध करवाने के मामले में जेल अधीक्षक समेत चार जेल अधिकारी और कर्मियों को निलंबित किया गया है और 35 से अधिक अधिकारियों का जेल बदला गया है।