Site icon hindi.revoi.in

विदर्भ ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी, फाइनल में सौराष्ट्र 38 रनों से परास्त

Social Share

बेंगलुरु, 18 जनवरी। विदर्भ ने ओपनर अथर्व तायडे के शानदार शतक (128 रन, 118 गेंद, तीन छक्के, 15 चौके) और फिर यश ठाकुर (4-50) की अगुआई में अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत रविवार को यहां दो बार के चैम्पियन सौराष्ट्र को 38 रनों से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीत ली।

ओपनर तायडे का शतक, राठौड़ संग 133 रनों की भागीदारी

बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) ग्राउंड एक पर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य विदर्भ ने तायडे के शतकीय प्रहार और यश राठौड़ (54 रन,61 गेंद, दो छक्के दो चौके) के साथ दूसरे विकेट पर उनकी 133 रनों की साझेदारी की मदद से 50 ओवरों में आठ विकेट पर 317 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम 48.5 ओवरों में 279 रन पर ऑल आउट हो गई।

सौराष्ट्र के लिए प्रेरक व चिराग ने पांचवें विकेट पर जोड़े 93 रन

हालांकि सौराष्ट्र ने 30 रनों पर दो विकेट गिरने के बावजूद काफी देर तक संघर्ष किया। इस क्रम में प्रेरक मांकड़ (88 रन, 92 गेंद, 10 चौके) व चिराग जानी (64 रन, 63 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी भी हुई।

प्रेरक व चिराग की भागीदारी में विदर्भ के खराब क्षेत्ररक्षण से भी काफी मदद मिली क्योंकि बीच के ओवरों में क्षेत्ररक्षकों ने कुछ कैच छोड़े। फिलहाल मांकड़ के आउट होने के साथ ही उम्मीद की किरण खत्म हो गई। ठाकुर के अलावा नचिकेत भुते ने 46 रन पर तीन विकेट लिए जबकि दर्शन नालकंडे को दो विकेट मिले।

तायडे ने जड़ा तीसरा लिस्ट ए शतक

इससे पहले 25 वर्षीय तायडे ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली और मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए एक शानदार शतकीय पारी खेली। तीसरा लिस्ट ए शतक जमाने के साथ तायडे ने सलामी जोड़ीदार अमन मोखाडे (33 रन, 45 गेंद, चार चौके) के साथ पहले विकेट पर 80 रनों की ठोस भागीदारी के बाद यश राठौड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 18 ओवरों में 133 रन जोड़े।

स्कोर कार्ड

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तायडे 36वें ओवर में 213 के स्कोर पर अंकुर पंवार (4-65) के शिकार बने तो फिर मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने विदर्भ को 300 रनों के पार पहुंचाया। अंकुर के अलावा चेतन सकारिया और चिराग जानी ने आपस में चार विकेट बांटे।

Exit mobile version