Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : अफगानिस्तान से मुकाबला आज, टीम इंडिया के सामने जीत ही एकमात्र विकल्प

Social Share

अबु धाबी, 3 नवम्बर। टी20 विश्व कप के अपने शुरुआती दो मैचों में क्रमशः पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों बड़ी पराजयों के बाद गहरे दबाव में आ चुकी टीम इंडिया का बुधवार को पड़ोसी अफगानिस्तान से मुकाबला होना है।

सच पूछें तो सुपर12 चरण के ग्रुप दो का यह मैच भारत के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति वाला है क्योंकि सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए विराट कोहली के सामने जीत ही नहीं बड़ी जीत एकमात्र विकल्प है अन्यथा विश्व कप से उसका बोरिया-बिस्तर आज ही बंध जाएगा।

जीत मिली तो सेमीफाइनल के दूसरे स्थान की होड़ में लौटेगा भारत

गौर करने वाली बात तो यह है कि जीत की स्थिति में भी भारत सेमीफाइनल के दूसरे स्थान की होड़ में लौटेगा। भारत को अफगानिस्तान से मैच के बाद पांच नवंबर को स्कॉटलैंड और फिर आठ नवंबर को नामीबिया से खेलना है। लेकिन आज की जीत के बाद वह अधिकतम छह अंक लेने की सोच सकता है। साथ ही उसे यह भी कामना करनी होगी कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को बड़ी पराजय का सामना करना पड़े।

ग्रुप दो से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है पाकिस्तानी टीम

ग्रुप की मौजूदा तस्वीर पर नजर डालें तो मंगलवार की रात नामीबिया को हराने के साथ ही पाकिस्तान लगातार चौथी जीत से आठ अंक लेकर सबसे पहले सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर चुका है। अफगानिस्तान (तीन मैचों में चार अंक) और न्यूजीलैंड (दो मैचों में दो अंक) ग्रुप में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

पाकिस्तान बनाम नामीबिया मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड

इनमें अफगानिस्तान को भारत के अलावा न्यूजीलैंड (सात नवम्बर) से खेलना है जबकि न्यूजीलैंड की आज स्कॉटलैंड और फिर पांच नवम्बर को नामीबिया से खेलेगा। यानी अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में कोई एक ही अब पाकिस्तान के बराबर आठ अंकों तक पहुंच सकता है।

लगातार तीसरे मैच में भारतीय एकादश में होगा बदलाव

भारत की बात करें तो लगातार तीसरे मैच में एकादश में बदलाव की चर्चा हो रही है क्योंकि पिछले दो मैच में कई खिलाड़ी फॉर्म में नजर नहीं आए। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वरुण चक्रवर्ती को बाहर बैठाकर रविचंद्रन अश्विन या राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि अभी प्लेइंग-11 को फाइनल नहीं किया गया है, ऐसे में सभी विकल्प खुले हैं।

Exit mobile version