Site icon hindi.revoi.in

उपराष्ट्रपति चुनाव : शरद पवार व राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में मार्गरेट अल्वा ने किया नामांकन

Social Share

नई दिल्ली, 19 जुलाई। उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने मंगलवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार व कांग्रेस दिग्गज राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, शिवसेना नेता संजय राउत और कई अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे।

मार्गरेव अल्वा का मुकाबला जगदीप धनखड़ से होगा

विपक्षी दलों ने गत रविवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को अपना साझा उम्मीदवार घोषित किया था। उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे धनखड़ ने सोमवार को पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था।

अल्वा बोलीं – यह मुश्किल चुनाव होगा, लेकिन मुझे किसी चुनौती से डर नहीं

इसके पूर्व सोमवार को विपक्ष के नेताओं ने अल्वा की उम्मीदवारी को लेकर रणनीति पर चर्चा के लिए शरद पवार के आवास पर बैठक की थी। बैठक के बाद 80 वर्षीय अल्वा ने ट्वीट कर कहा था, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मुश्किल चुनाव होगा, लेकिन मुझे किसी चुनौती से डर नहीं है। मैं सभी विपक्षी दलों के नेताओं को मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देती हूं।’

अल्वा ने यह भी कहा था, ‘मुझे पता है कि यह मुश्किल लड़ाई है, लेकिन राजनीति में जीत-हार कोई मुद्दा नहीं है, मुद्दा लड़ाई है।’ उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए छह अगस्त को मतदान होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख आज (19 जुलाई) है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मार्गरेट अल्वा एक बेहतरीन उम्मीदवार हैं। 1974 से वह लगातार राजनीति में हैं। वह पांच बार सांसद, चार राज्यों की राज्यपाल, केंद्र में मंत्री रह चुकी हैं और ईसाई अल्पसंख्यक हैं, तो इससे अच्छा और क्या होगा। 18 पार्टियां मिलकर उनका समर्थन करेंगी।

Exit mobile version