Site icon Revoi.in

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू बोले – इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए टीम इंडिया का हार्दिक अभिनंदन

Social Share

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देश में कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने पर देशवासियों को बधाई देने के साथ उनका हार्दिक अभिनंदन किया है। वेंकैया नायडू ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स में इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की।

उप राष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट में कहा, ‘कोविड-19 के विरुद्ध टीकाकरण अभियान में आज भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन का आंकड़ा पार कर लिया। इतने कम समय में इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए टीम इंडिया का हार्दिक अभिनंदन!’

वेंकैया नायडू ने कहा, ‘यह सफलता हमारे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों, वैक्सीन निर्माताओं, केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण से ही संभव हो सकी है… आपका हार्दिक आभार!’

अपील – जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है, वे झिझक छोड़ें

उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवायी है, उनसे आग्रह करता हूं कि अपनी झिझक छोड़ें और जल्द से जल्द टीका लगवाएं। कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में हम सब साथ हैं… हम इसे हरा सकते हैं, आइए कोरोना से मिलकर लड़ें।’

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों को नमन

उप राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया। उन्होंने लिखा, ‘आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों के साहस, निष्ठा और बलिदान को कृतज्ञ प्रणाम करता हूं। आपने कर्तव्यपथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान किया। राष्ट्र सदैव आपका और आपके परिवार का ऋणी रहेगा।’