Site icon Revoi.in

उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा – ‘मन की बात’ कार्यक्रम सकारात्मकता और विविधता का गुलदस्ता

Social Share

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सकारात्मकता का प्रकाश स्तम्भ बताया है, जो प्रत्येक व्यक्ति के हृदय को छूता और आलोकित करता है। इस कार्यक्रम को देश की विविधता का प्रतीक करार देते हुए उन्होंने कहा कि आकाशवाणी से प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम पूरी तरह गैर-राजनीतिक है।

30 अप्रैल को प्रसारित होगी मन की बात की 100वीं कड़ी

जगदीप धनखड़ ने बुधवार को यहां मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की सौवीं कड़ी पूरी होने के सिलसिले में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्धाटन किया। इस माह की 30 तारीख को इस कार्यक्रम की सौवीं कड़ी प्रसारित होगी।

उप राष्ट्रपति ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने अब तक की अपनी यात्रा में अनेक विषयों को लिया है। उन्होंने कहा, ‘यह कार्यक्रम हमारे सभ्यतागत मूल्यों का प्रतिबिम्ब है और प्रधानमंत्री ने इसके अतर्गत विभिन्न मुद्दों को उठाया है। जनहित में उठाए गए सरकार के विभिन्न कदमों का उल्लेख करते हुए धनखड़ ने कहा कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्दी ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल करेगा। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं और भ्रष्टाचार दूर करने के उपायों का भी उल्लेख किया।

अनुराग ठाकुर बोले – पीएम मोदी लोगों की भावनाएं समझते हैं

मन की बात@100 राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी लोगों की भावनाएं समझते हैं और उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों की उपलब्धियों को उजागर किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यही कारण है कि प्रधानमंत्री विश्व के सर्वाधिक प्रमुख नेताओं में एक हैं। उन्होंने कहा कि लोग उत्सुकता से ‘मन की बात’ कार्यक्रम की सौवीं कड़ी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर हुए श्रोता सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है कि एक सौ करोड़ से भी अधिक लोगों ने इसे कम से कम एक बार सुना है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप व्यवस्था और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माता देश बन गया है।

 

आकाशवाणी के इतिहास में सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम है मन की बात

सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्र ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम आकाशवाणी के इतिहास में सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम बन गया है। उन्होंने कहा कि 23 करोड़ लोगों ने इस कार्यक्रम को नियमित रूप से सुना या देखा है।

अभिनेता आमिर खान ने भी सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम जनता के साथ संवाद का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है। इस कार्यक्रम का देश के लोगों पर व्यापक प्रभाव पड़ा है।

समारोह के दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एस. वेम्पटी की पुस्तक – कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन का भी विमोचन किया। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय से प्रकाशित पुस्तक माई डियर फेलो सिटिजन का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम के समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल होंगे। ‘मन की बात’ कार्यक्रम की एक सौ कड़ी पूरी होने पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।