Site icon Revoi.in

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान’ अभियान का किया शुभारंभ

Social Share

नई दिल्ली, 24 जनवरी। उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारतीय गणतंत्र के रूप में 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आज राष्ट्रीय राजधानी के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में ‘हमारा संविधान, हमारा सम्‍मान’ अभियान का शुभारंभ किया।

‘देश के लोग ब‍हुत प्रतिभाशाली हैं और उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं

जगदीप धनखड ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र उन नायकों को या‍द कर रहा है, जिन्‍हें भुला दिया गया। देशवासियों ने भारत को नए रूप में देखा है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है और जल्‍द ही तीसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा। उन्‍होंने कहा कि समूचा विश्‍व भारत की ओर देख रहा है। देश के लोग ब‍हुत प्रतिभाशाली हैं और उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं हैं।

इस अवसर पर कानूनी सेवाओं का दायरा पंक्ति में खडे अंतिम व्‍यक्ति तक बढ़ाने के उद्देश्‍य से महत्‍वपूर्ण पहल ‘न्‍याय सेतु’ भी शुरू की गई। इसमें ‘सबको न्‍याय-हर घर न्‍याय’, ‘नव-भारत नव-संकल्‍प’ और ‘विधि जागृति’ अभियान जैसी थीम शामिल की गई है।

सभी नागरिकों तक न्‍याय की पहुंच को बढ़ाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य – मेघवाल

विधि‍ मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज के अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य सभी नागरिकों तक न्‍याय की पहुंच को बढ़ाना है। उन्‍होंने कहा कि संविधान में सभी समस्‍याओं का समाधान है। उन्‍होंने कहा कि संविधान के आधार पर ही तीन तलाक जैसी सामाजिक कुप्रथाओें को समाप्‍त किया गया और अनुच्‍छेद 370 को निरस्‍त किया गया।