Site icon hindi.revoi.in

उप राष्ट्रपति धनखड़ ने नई संसद पर फहराया तिरंगा, लोकसभा स्पीकर समेत कई विपक्षी नेता पहुंचे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 17 सितम्बर। संसद की नई इमारत पर पहली बार रविवार को तिरंगा फहराया गया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन के गजद्वार पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहे। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

YouTube video player

संसद का विशेष सत्र सोमवार, 18 सितम्बर से पुरानी इमारत में बुलाया गया है। 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की पुरानी बिल्डिंग से कामकाज नई इमारत में शिफ्ट होगा। विशेष सत्र के बाकी के चार दिनों का कामकाज भी यहीं होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले – देर से मिला न्योता

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा महासचिव प्रमोद मोदी को चिट्‌ठी लिखकर कहा था कि वे CWC की बैठक के लिए हैदराबाद में हैं। संसद के कार्यक्रम का निमंत्रण 15 सितम्बर की शाम को मिला था जबकि CWC की बैठक काफी दिन पहले से तय थी। इसलिए 17 सितम्बर को होने वाले समारोह में शामिल होना उनके लिए संभव नहीं होगा।

पीएम मोदी ने 28 मई को किया था उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मई को नई संसद का उद्घाटन किया था। तमिलनाडु से आए संतों ने सेंगोल PM मोदी को सौंपा, बाद में इसे सदन में स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया गया। इनॉगरेशन प्रोग्राम के दूसरे सेशन में सदन में सांसद और अतिथि मौजूद थे। इन्हें सेंगोल पर बनी फिल्म दिखाई गई और PM ने 75 रुपये का सिक्का जारी किया था।

Exit mobile version