Site icon hindi.revoi.in

उप राष्ट्रपति धनखड़ अस्वस्थ, AIIMS दिल्ली के कार्डियक विभाग में कराए गए भर्ती

Social Share

नई दिल्ली, 9 मार्च। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को मध्यरात्रि बाद करीब 2 बजे उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनके हार्ट में स्टंट डाला गया है। बताया जा रहा है कि रात के समय उन्हें सोने के दौरान बेचैनी और सीने में दर्द महसूस हुआ था। फिलहाल एम्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के सूत्रों ने कहा है कि 73 वर्षीय उप राष्ट्रपति को रविवार को तड़के एम्स के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। धनखड़ का इलाज एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ. राजीव नारंग की निगरानी में हो रहा है। उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया है। वहीं डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

हालचाल लेने एम्स पहुंचे जेपी नड्डा

उप राष्ट्रपति धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एम्स पहुंच गुए हैं, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिलेगी। वहीं उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया, जिसमें अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की खास टीम भी बनाई गई है।

लंबा है राजनीतिक सफर

अपने लंबे राजनीतिक सफर में जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाए जाने के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थी। सत्तारूढ़ टीएमसी के साथ उनका टकराव अक्सर बना रहता था। बताया जाता है कि धनखड़ बेहद सख्त मिजाज के हैं।

Exit mobile version