Site icon Revoi.in

उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

Social Share

नई दिल्ली, 17 सितम्बर। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उपराष्ट्रपति ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर श्रमिकों और शिल्पकारों को शुभकामनाएं दी है।

उपराष्ट्रपति नायडू ने शुक्रवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि श्रमजीवी अपने कौशल और परिश्रम से राष्ट्र का निर्माण करते हैं। नायडू ने कहा, “ आज विश्वकर्मा जयंती पर देश के कारीगरों, शिल्पकारों और श्रमजीवी भाइयों – बहनों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं जो अपने श्रम और कौशल से राष्ट्र की नियति गढ़ते हैं।”

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “ भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। देशवासियों पर देवशिल्पी की कृपा सदैव बनी रहे और हमारा देश प्रगति और समृद्धि की नित नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहे। ” उल्लेखनीय है कि आज देशभर में श्रद्धा तथा उल्लास के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। विश्वकर्मा जी को ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में भी माना जाता है।