Site icon hindi.revoi.in

मशहूर गायक केके का निधन, कोलकाता में एक शो के बाद तबीयत बिगड़ी

Social Share

कोलकाता, 1 जून। बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की मंगलवार रात यहां मृत्यु हो गई। केके के नाम से मशहूर 53 वर्ष कुन्नथ एक समारोह में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब वापस अपने होटल पहुंचे तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि गायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका उपचार नहीं कर सके।’

इन भाषाओं में दी थी अपनी आवाज

केके ने हिन्दी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली समेत कई भाषाओं के गीतों को अपनी आवाज दी थी।

पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नामी सिंगर केके की मृत्य पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया है। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ऊं शांति।’

केके बहुत ही प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक थे : अमित शाह

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर केके की मृत्य पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘केके बहुत ही प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक थे। उनका असामयिक निधन बहुत ही दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। अपनी प्रतिभाशाली आवाज से उन्होंने अनगिनत संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। शांति शांति…।”

उदित नारायण बोले – पहला लता दीदी, फिर बप्पी दा और अब केके..

मशहूर गायक उदित नारायण ने कहा, ‘पहले लता दीदी, फिर बप्पी दा और अब केके… पता नहीं संगीत जगत को किसकी नजर लग गई है। 53 की उम्र कोई जाने की उम्र थोड़े न होती है। मैं बहुत दुखी हूं।’

Exit mobile version