Site icon hindi.revoi.in

दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Social Share

नई दिल्ली, 8 जून। दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर व पूर्व कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। मिताली ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी।

एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं खिलाड़ी

39 वर्षीया मिताली ने वस्तुतः महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया। उन्होंने 232 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 50.68 के औसत से 7,805 रन बनाए।

तीन दिसंबर, 1982 को जोधपुर में जन्मी मिताली ने संन्यास की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, ‘वर्षों से आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! मैं आपके आशीर्वाद और समर्थन के साथ अपनी दूसरी पारी की प्रतीक्षा कर रही हूं।’

अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान होता है

उन्होंने ट्विटर पर साझा किए अपने नोट में लिखा, ‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान होता है और मैंने एक छोटी बच्ची के तौर पर भारत की नीली जर्सी पहन इस सफर की शुरुआत की थी। यह यात्रा कई अच्छे और कुछ बुरे अनुभव वाली रही। हर घटना ने मुझे कुछ अलग सिखाया और पिछले 23 साल बहुत कुछ से भरा रहा। ये मेरी जिंदगी के चुनौतीपूर्ण और आनंददायक साल रहे। हर यात्रा की तरह इसका भी समापन होना चाहिए।’

आईसीसी महिला विश्व कप में तीन बार भारतीय टीम की कप्तानी की

जून, 1999 में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली मिताली ने आईसीसी महिला विश्व कप में तीन बार भारतीय टीम की कप्तानी की। इसी वर्ष की शुरुआत में न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला विश्व कप में उनकी कप्तानी में उतरी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

अर्जुन अवार्ड, खेल रत्न और पद्म श्री पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकी हैं

अर्जुन पुरस्कार, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और पद्म श्री सम्मान से नवाजी जा चुकीं मिताली की ही कप्तानी में भारत 2017 आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था, जहां इंग्लैंड के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा था। मिताली 2005 में भी टीम की कप्तान थीं, जब भारत को आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।

Exit mobile version