नई दिल्ली, 3 जुलाई। पूर्व उप प्रधानमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत फिर बिगड़ गई है। उन्हें बुधवार की रात राष्ट्रीय राजधानी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 96 वर्षीय आडवाणी को मथुरा रोड स्थित अपोलो अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले जाया गया। अपोलो अस्पताल ने एक बयान में कहा है कि वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को रात नौ बजे डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है।
वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली एम्स से मिली छुट्टी, बुधवार देर रात किया गया था भर्ती
गौरतलब है कि पिछले ही हफ्ते 26 जून को भी आडवाणी को दिल्ली एम्स में भर्ती कराना पड़ा था। तब यूरोलॉजी विभाग में डॉ. अमलेश सेठ की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि तबीयत में सुधार के बाद डॉक्टरों ने अगले ही दिन दोपहर में उन्हें छुट्टी दे दी थी।