Site icon hindi.revoi.in

निकोलस मादुरो अमेरिकी हिरासत में पहुंचे न्यूयॉर्क, कल को कोर्ट में पेशी की संभावना, डेल्सी रोड्रिग्ज़ होंगी वेनेजुएला अंतरिम राष्ट्रपति

Social Share

न्यूयॉर्क, 4 जनवरी। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को ले जा रहा एक विमान न्यूयॉर्क के स्टीवर्ट एयर नेशनल गार्ड बेस के पास उतरा। इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर के ज़रिए शहर लाया गया। अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि न्यूयॉर्क पहुँचने के बाद मादुरो की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी और उन्हें मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (MDC) में रखा जाएगा।

सूत्रों के अनुसार उनकी सोमवार शाम तक अदालत में पेशी हो सकती है। इस बीच व्हाइट हाउस के आधिकारिक रैपिड रिस्पॉन्स अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें निकोलस मादुरो हथकड़ी लगाए हुए और अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के एजेंटों द्वारा एस्कॉर्ट किए जाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह “शुभ रात्रि” और “नया साल मुबारक हो” कहते सुनाई देते हैं।

पोस्ट के साथ “Perp walked” लिखा गया था, जो किसी गिरफ्तार व्यक्ति को मीडिया के सामने एस्कॉर्ट करने की प्रक्रिया को दर्शाता है। घटनाक्रम के बाद वेनेजुएला में राजनीतिक हालात तेज़ी से बदले हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, देश के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अस्थायी रूप से राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंपने का आदेश दिया है, ताकि प्रशासनिक निरंतरता बनी रहे।

डेल्सी रोड्रिग्ज़ होंगी वेनेजुएला अंतरिम राष्ट्रपति

वेनेज़ुएला की सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गैरमौजूदगी के दौरान देश की कमान उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज़ को सौंपने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा है कि मादुरो की अनुपस्थिति में डेल्सी रोड्रिग्ज़ अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगी। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि यह फैसला प्रशासनिक निरंतरता बनाए रखने और देश की रक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में सरकार के सुचारू संचालन के लिए यह कदम आवश्यक है। अदालत ने यह भी संकेत दिया है कि वह इस विषय पर आगे विचार करेगी। इसमें यह तय किया जाएगा कि यदि राष्ट्रपति की अनुपस्थिति जबरन या लंबे समय तक बनी रहती है, तो देश की निरंतरता, सरकार के संचालन और संप्रभुता की रक्षा के लिए कौन-सा कानूनी ढांचा लागू किया जाना चाहिए।

Exit mobile version