Site icon hindi.revoi.in

वरुण गांधी की पीएम मोदी से टेनी की बर्खास्तगी और एमएसपी कानून बनाने की मांग

Social Share

लखनऊ, 20 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने तीन कृषि कानून वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के निर्धारण संबंधी कानून बनाने और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा करते हुए संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में इन कानूनों को निष्प्रभावी बनाने की प्रक्रिया को पूरा करने का अश्वासन दिया था।

वरुण गांधी ने शनिवार को पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा कि वह किसानों में असंतोष पैदा करने वाले तीन कृषि कानून वापस लेने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने ट्विटर पर पत्र साझा करते हुए कहा, ‘सरकार से मेरा विनम्र अनुरोध है कि एमएसपी कानून बनाने की मांग सहित किसानों से जुड़े अन्य मुद्दों को भी तत्काल प्रभाव से सुलझाना चाहिए, जिससे किसान अपना आंदोलन खत्म कर अपने घर लौट सकें।’

पीलीभीत से भाजपा सांसद शुरु से 26 नवंबर 2020 से शुरु हुये किसान आंदोलन में उठाई गई मांगों का शुरु से ही समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने पत्र में प्रधानमंत्री से आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की भी मांग की।

वरुण ने साथ ही मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय टेनी को मंत्री पद से हटाने और आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमे वापस लेने की मांग की है। गौरतलब है कि टेनी के बेटे को लखीमपुर खीरी में शांतिमार्च निकाल रहे किसानों को कार से कुचलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विपक्षी दलों के नेता भी टेनी को मंत्री पद से हटाने की लगातार मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version