Site icon hindi.revoi.in

वरुण गांधी ने फिर दिया पार्टी को असहज करने वाला बयान, इस बार युवाओं के सहारे साधा केंद्र सरकार पर निशाना

Social Share

बरेली, 4 मार्च। पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने सरकार को असहज करने वाला सवाल फिर उठाया है। शुक्रवार को उन्होंने एक वीडियो के साथ ट्वीट किया कि सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती न आने के कारण पांवों में छाले लिए तीन सालों से दौड़ रहे युवा हताश हैं। बढ़ती उम्र के कारण अयोग्य हो रहे इन युवाओं को आर्थिक तंगी आर्थिक तंगी अवसादग्रस्त बना रही है। ‘राष्ट्र सेवा’ का संकल्प लेने वाले इन युवाओं की आवाज ‘राष्ट्रवादी सरकार’ तक पहुंचनी चाहिए।

शुक्रवार को सांसद ने सेना में भर्ती नहीं आने की बात ट्वीटर पर उठाने के साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें किसी न्यूज चैनल से युवा की बातचीत हो रही है। युवा कह रहा है कि तीन साल से सेना में भर्ती नहीं निकलने से वह ओवरएज हो रहा। साथ ही थल सेना, वायुसेना और नौसेना में रिक्त पदों के आंकड़े भी दर्शाए गए हैं। सांसद वरुण गांधी इससे पहले भी सरकार को असहज करने वाले सवाल लगातार उठाते रहे हैं।

पिछले दिनों सांसद ने रेलवे, बैंक आदि के प्रस्तावित निजीकरण के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए रोजगार घटने की बात कही थी। इससे पहले वह बैंकों का हजारों करोड़ रुपया डकार जाने वाले लोगों की कुछ धनराशि बैंक में वापस पहुंचने के मामले को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं। कृषि कानूनों के मामले को लेकर किसान आंदोलन के दौरान भी वह किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट करते रहे हैं। खीरी हिंसा मामले में मंत्री के खिलाफ कार्रवाई न होने के मामले को लेकर सांसद ने ट्वीटर पर टिप्पणी की थी।

Exit mobile version