Site icon hindi.revoi.in

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज : टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती की 3 वर्षों बाद वापसी, मयंक यादव नया चेहरा

Social Share

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ छह अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी। कानपुर में खेले जा रहे दूसरे व अंतिम टेस्ट के बाद ग्वालियर (छह अक्टूबर), दिल्ली (नौ अक्टूबर) व हैदराबाद (12 अक्टूबर) के ये टी20 मुकाबले खेले जाने हैं।

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की अगुआई में घोषित टीम में पेसर वरुण चक्रवर्ती की तीन वर्षों बाद वापसी हुई है जबकि एक अन्य पेसर मयंक यादव पहली बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेंगे। वहीं संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर चुना गया है।

आईपीएल में LSG के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं मयंक

हालांकि टीम में सबसे उल्लेखनीय नाम मयंक यादव का है, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बीते सत्र में अपनी विद्युतीय गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया था। लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए यादव ने चार मैचों में 12.14 के औसत और 6.98 की इकॉनमी से सात विकेट लिए थे। हालांकि चोटों ने उन्हें बाकी सीजन के लिए बाहर कर दिया था।

22 वर्षीय खिलाड़ी ने टी20 के महाकुंभ में अपने आगमन की घोषणा शानदार अंदाज में की क्योंकि उन्होंने लखनऊ की पीबीकेएस पर 21 रनों की जीत में चार ओवरों में 3/27 की शानदार गेंदबाजी की थी। परिणामस्वरूप, यादव को आईपीएल में अपने पहले मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था। इसके बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपने अगले नेट गेम में भी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का प्रदर्शन किया और चार ओवरों में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे उनकी टीम ने बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी को 28 रनों से हराया था।

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा व मयंक यादव।

Exit mobile version