Site icon hindi.revoi.in

महादेव की थीम पर बनेगा वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, आधा चांद सा शिखर, त्रिशूल जैसी फ्लडलाइट

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाराणसी, 20 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सप्ताहांत 23 सितम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने जा रहे हैं। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के पास राजातालाब के गंजारी में प्रस्तावित स्टेडियम के आधारशिला कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की पूरी टीम के साथ टीम इंडिया के चार पूर्व कप्तानों – सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर व सौरभ गांगुली सरीखी आठ से 10 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

दर्शक दीर्घा की सीढ़ियां, प्रवेश द्वार और लाउंज को डमरू का आकार

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में बनने जा रहे इस स्टेडियम की पूरी थीम देवों के देव महादेव के प्रतीक चिह्नों जैसी होगी। मसलन, महादेव के सिर पर जैसे अर्ध चंद्र होता है, उसी तरह स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा आधा चांद जैसे होगा। फ्लडलाइटें त्रिशूल के आकार की होंगी। दर्शक दीर्घा की सीढ़ियां, प्रवेश द्वार और लाउंज डमरू की तरह दिखाई देगा। स्टेडियम के बाहर शिव के पसंदीदा बिल्व पत्र भी लगाए जाएंगे। ये धातु के होंगे।

कानपुर व लखनऊ के बाद यह प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम होगा

गौरतलब है 121 करोड़ मूल्य की 30.60 एकड़ जमीन पर स्टेडियम बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश शासन ने यह जमीन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को दीर्घकालीन पट्टे पर दी है। स्टेडियम निर्माण की लागत यूपी क्रिकेट एसोसिएशन वहन करेगा। वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल के जिलों में यह इकलौता स्टेडियम होगा। कानपुर में ग्रीन पार्क और लखनऊ में इकाना के बाद यह प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।

स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी

स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। यहां पर फिलहाल सात पिचें बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही नेट प्रैक्टिस नेट के लिए अलग से स्थान होगा। मुख्य मैदान के बाहर एक अतिरिक्त छोटा ग्राउंड भी होगा। इसके अलावा लाउंज, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी और पार्किंग होगी।

लगभग ढाई वर्षों में बनकर तैयार होगा स्टेडियम

क्षेत्रीय खेल अधिकारी आरपी सिंह के अनुसार स्टेडियम का निर्माण 12.809 हेक्टेयर में होने जा रहा है। पूरी जमीन पहले ही खरीद ली गई है। एक अनुमान के अनुसार ढाई साल में इसका निर्माण कर लिया जाएगा। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन और एलएंडटी ने निर्माण से पहले वाली एक्टिविटी जैसे मिट्टी की जांच आदि शुरू कर दी है। स्टेडियम के साथ ही पार्किंग और प्रैक्टिस पिच का निर्माण स्टेडियम के बगल में होगा।

Exit mobile version