Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वीडियोग्राफी सर्वेक्षण का काम हुआ शुरू

Social Share

वाराणसी, 14 मई। ज्ञानवापी मस्जिद के अदर वीडियोग्राफी सर्वे का काम शानिवार 14 मई की सुबह 10 से फिर शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि कोर्ट कमिश्नर सहित सभी पक्ष मस्जिद परिसर के अंदर चल गए हैं। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और ज्ञानवापी मस्जिद के आसपास की 500 मीटर के दायरे में आने वाली दुकानों को बंद करा दिया गया है। आपको बता दें कि यह सर्वे पांच दिन बाद फिर से शुरू हुआ है और इस सर्वे की रिपोर्ट 17 मई तक कोर्ट में पेश करनी है।

दरअसल, वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी करने के साथ ही दोनों तहखानों को खोलकर उसकी भी वीडियोग्राफी करने का आदेश दिया थे। इस दौरान तीनों अधिवक्ता आयुक्त के साथ दोनों पक्षों के पांच-पांच अधिवक्ता और एक सहायक के अलावा वीडियोग्राफी टीम शनिवार की सुबह 08 बजे मौके पर पहुंच गई। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर बैरिकेडिंग लगाकर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। क्योंकि, यहां सर्वे सुबह 08 से 12 तक होना है।

वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस-प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। साथ ही विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर एंट्री प्लाइंट से पहले ही मीडिया को भी रोक दिया गया है। हालांकि, ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि लोगों को किसी भी तरफ की असुविधा न हो, दर्शन अच्छे से हो और सब कुछ ठीक रहे, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि 52 लोगों की टीम तहखाने के पास पहुंची चुकी है और सर्वे शुरू कर दिया गया है।

इस दौरान मस्जिद के आसपास की करीब 500 मीटर के इळाके में लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है और दुकानों को बंद करा दिया गया है। मौके पर करीब 1500 से ज्यादा जवान तैनात हैं। बताया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के तहखानों को खोल दिया गया है। इंतजामिया कमेटी ने सर्वें टीम को तहखाने की चाबी सौंपी दी थी, जिसके बाद तहखाने को खोला गया है। बताया जाता है कि तहखाने में कुल चार कममरे हैं, इनमें से तीन करमे मुस्लि पक्ष और एक हिंदू पक्ष के पास है।

Exit mobile version