Site icon Revoi.in

हरिद्वार व वाराणसी के बीच शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन, उत्तराखंड के सीएम धामी ने पीएम मोदी से की मांग

Social Share

देहरादून, 3 अप्रैल। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच जोशीमठ पुनर्वास से लेकर कई मुद्दों पर बातचीत हुई। सीएम धामी ने उत्तराखंड के हरिद्वार से यूपी के वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का भी पीएम मोदी से आग्रह किया। कहा कि इससे यूपी के कई शहरों से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

भूस्खलन एवं भू-धसाव के चलते 2942.99 करोड़ के आर्थिक पैकेज की आवश्यकता

सीएम धामी ने पीएम मोदी को चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में भूधंसाव से प्रभावितों को राहत और विस्थापन कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि भूस्खलन एवं भू-धसाव हेतु आर्थिक पैकेज रू० 2942.99 करोड़ की आवश्यकता है। उक्त पैकेज में प्रभावितों को अस्थाई राहत व आवास व्यवस्था हेतु 150 प्री फॅब्रिकेटेड घरों का निर्माण, साइट डेवलपमेंट कार्य, प्रभावित भत्ता प्रमुख है।

आवासीय एवं व्यवसायिक अवसंरचनाओं के मुआवजे, असुरक्षित जोन में आने वाले परिवारों की जमीनों के मुआवजे, प्रभावित व्यक्तियों के स्थायी पुनर्वास एवं भूमि के अधिग्रहण व विकास और प्रभावित विभागीय अवसंरचनाओं की मरम्मत व पुनर्स्थापना का कार्य सम्मिलित है। जोशीमठ के स्थरीकरण तथा पुनर्विकास का कार्य भी किया जाना है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की बैठक में संस्तुति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से भी कराए जाने का अनुरोध किया।

आर्थिकी को सुदृढ़ करने हेतु  ‘सशक्त उत्तराखण्ड’ मिशन लॉन्च

पुष्कर धामी ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को USD 5 Trillion बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने हेतु  “सशक्त उत्तराखण्ड” मिशन लॉन्च किया है, जिसके अन्तर्गत अगले पांच वर्षो में (2022-2027) GSDP रू० 2.75 लाख करोड़ से दोगुना कर रू0 5.5 लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने राज्य की नई पर्यटन नीति की जानकारी देते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ तथा उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की भांति हर की पैड़ी हरिद्वार तथा ऋषिकेष कॉरिडोर पर कार्य किया जा रहा है। जनपद चमोली में माणा गांव से पांच किमी की दूरी पर अवस्थित मूसापानी स्थल को नाडावेट (गुजरात) की तर्ज पर विकसित किये जाने हेतु चिह्नित किया गया है।