Site icon Revoi.in

गुजरात में वंदे भारत ट्रेन भैसों के झुंड से टकराई, इंजन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त

Social Share

अहमदाबाद, 6 अक्टूबर। मुंबई से गांधीनगर जा रही वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को हल्की दुर्घटना का शिकार हो गई। ट्रेन वातवा और मणिनगर स्टेशन के बीच भैंसों के झुंड से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कुछ भैसों की मौत हो गई तो ट्रेन के इंजन का कुछ हिस्सा टूट गया।

पस्चिम रेलवे के सीनियर पीआरओ जेके जयंत ने बताया कि हादसा पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रेन मुंबई से गांधीनगर जा रही थी। गैरातपुर-वतावा स्टेशन के बीच ट्रैक पर अचानक 3-4 भैंसें आ गईं। इससे ट्रेन के अगले हिस्से को कुछ नुकसान पुहंचा।

ट्रेन में कोई खराबी नहीं आई, ट्रेन समय से गांधीनगर पहुंची

प्रवक्ता के अनुसार इस घटना से हालांकि ट्रेन में कोई खराबी नहीं आई। जानवरों के अवशेषों को हटाने के बाद आठ मिनट बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया और यह समय से गांधीनगर पहुंच गई। प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे की ओर से आसपास के गांवों में लोगों को समझाया जा रहा है कि ट्रैक के आसपास मवेशियों को खुला न छोड़ें।