Site icon hindi.revoi.in

ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप : डेब्यू मैच में वैष्णवी के हैट्रिक सहित 5 विकेट, भारत ने 17 गेंदों पर जीता मैच

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कुआलालम्पुर, 21 जनवरी। गत चैम्पियन भारत का यहां ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में हैरतंगेज प्रदर्शन जारी है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दो दिन पहले ग्रुप ए के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को सिर्फ 44 रनों पर ढेर करने के बाद 26 गेंदों पर नौ विकेट से जीत हासिल करने निकी प्रसाद एंड कम्पनी ने आज मेजबान मलेशिया को मात्र 17 गेंदों पर 10 विकेट से धराशायी कर दिया।

14.3 ओवरों में सिर्फ 31 रनों पर धराशाई हो गई मलेशियाई टीम

बेयूमास ओवल में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मलेशियाई टीम 14.3 ओवरों में सिर्फ 31 रनों पर धराशाई हो गई। मेजबान बल्लेबाजी पंक्ति ध्वस्त करने में ग्वालियर की 19 वर्षीया वामहस्त स्पिनर वैष्णवी शर्मा की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में सिर्फ पांच रन खर्च कर हैट्रिक सहित पांच विकेट निकाल दिए।

जवाब में भारतीय टीम ने महज 2.5 ओवरों में बिना क्षति 32 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। कमजोर लक्ष्य के सामने गोंगाडी त्रिशा (नाबाद 27 रन, 12 गेंद, पांच चौके) और जी कमलिनी (नाबाद चार रन, पांच गेंद, एक चौका) की सलामी जोड़ी ने तीसरे ओवर में एक गेंद के शेष रहते टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व मलेशिया की 11 में से चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सकीं और अन्य सात बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज नूर अलिया हेयरुन व हुस्ना 5-5 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहीं। इस दौरान वैष्णवी ने कमाल की गेंदबाजी की और चार ओवरों में एक मेडन रखते हए अपने पांचों विकेट लिए। उन्होंने पारी के 14वें और अपने चौथे ओवर में हैट्रिक जमाई।

ICC U19 विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वैष्णवी के नाम दर्ज

वस्तुतः ICC U19 विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वैष्णवी के नाम दर्ज हो गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की एली एंडरसन के नाम था। एली ने 2023 U19 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर 5 विकेट झटके थे। वैष्णवी के अलावा आयुषी शुक्ला ने आठ रन पर तीन बल्लेबाजों का शिकार किया जबकि जोशीता वी जे को एक सफलता मिली।

23 जनवरी को भारत-श्रीलंका भिड़ंत से ग्रुप विजेता का फैसला होगा

भारत लगातार दूसरी जीत से ग्रुप ए में चार अंक लेकर शीर्ष पर है। हालांकि श्रीलंका ने भी अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन रन औसत में वह भारत से पीछे है। अब भारत व श्रीलंका के बीच 23 जनवरी को खेले जाने वाले मुकाबले से ग्रुप विजेता का फैसला होगा।

Exit mobile version