Site icon hindi.revoi.in

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, 14 वर्ष की उम्र में तीसरा टी20 शतक जड़ने वाले इकलौते क्रिकेटर

Social Share

कोलकाता, 2 दिसम्बर। भारतीय क्रिकेट की किशोरवय सनसनी   वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर इतिहास रचा। बिहार के इस 14 वर्षीय बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में यहां महाराष्ट्र के खिलाफ एलीट ग्रुप बी मुकाबले में विस्फोटक शतक (नाबाद 108 रन, 61 गेंद, सात छक्के, सात चौके) ठोक दिया। टी20 मुकाबले में वैभव का यह तीसरा शतक था और 14 वर्ष की वय में यह पराक्रम दिखाने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं।

वैभव की बिहार टीम को महाराष्ट्र से खानी पड़ी मात

हालांकि ईडन गार्डन्स में 58 गेंदों पर ही सैकड़ा पूरा कर लेने वाले वैभव की बिहार टीम को महाराष्ट्र के खिलाफ पांच गेंदों के रहते तीन विकेट की पराजय झेलनी पड़ गई। दरअसल,पहले बल्लेबाजी पर बाध्य बिहार ने तीन विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली महाराष्ट्र टीम 19.1 ओवरों में सात विकेट पर 182 रन बना लिए। पारी की शुरुआत करते हुए सिर्फ 30 गेंदों पर 60 रन ठोक देने वाले पृथ्वी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

14 वर्ष 250 दिन के वैभव SMAT में शतक लगाने वाले सबसे युवा बैटर

फिलहाल सूर्यवंशी की बात करें तो करिअर का सिर्फ 16वां टी20 मैच खेलने उतरे इस बल्लेबाज का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह पहला शतक था। लेकिन इसके साथ ही वैभव ने अपने करिअर में एक और उपलब्धि जोड़ दी है। वह सिर्फ 14 वर्ष 250 दिन की उम्र में SMAT में शतक लगाने वाले सबसे युवा बैटर भी बन गए।

आईपीएल 2025 व एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भी ठोक चुके हैं शतक

टी20 प्रारूप मे बिहार के लिए सूर्यवंशी का पांचवां ही मैच था। वैभव ने इससे पहले आईपीएल 2025 में शतक लगाकर कमाल किया था। फिर एशिया कप राइजिंग स्टार्स में यूएई के खिलाफ भी शतक बनाया था। इस मुकाबले में 144 रन (42 गेंद) उनके बल्ले से आए थे, जो टी20 प्रारूप में उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।

स्कोर कार्ड

वैभव ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक पूरा किया था।  उसके बाद कतर में आयोजित राइजिंग स्टार्स एशिया कप के दौरान वैभव को पहली बार इंडिया ए कैप मिली थी। तब उन्होंने 32 गेंदों पर ही सैकड़ा पूरा कर लिया था। वह संयुक्त रूप से भारतीय बल्लेबाजों में तीसरा सबसे तेज शतक रहा।

Exit mobile version