Site icon hindi.revoi.in

UWW ने WFI से निलंबन हटाया, प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ भेदभाव नहीं करने की दी हिदायत

Social Share

नई दिल्ली, 13 फरवरी। विश्व कुश्ती की सर्वोच्च संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर लागू अस्थाई निलंबन हटा दिया है। लेकिन साथ ही राष्ट्रीय महासंघ को हिदायत कि वह बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ भेदभावपूर्ण काररवाई नहीं करे।

पिछले वर्ष 23 अगस्त को हुआ था WFI का निलंबन

उल्लेखनीय है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के समय पर चुनाव नहीं करा पाने के कारण यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने पिछले वर्ष 23 अगस्त को उसे निलंबित कर दिया था। विश्व संस्था ने बयान में कहा, ‘यूडब्ल्यूडब्ल्यू ब्यूरो की निलंबन की समीक्षा करने और अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए नौ फरवरी को बैठक हुई तथा सभी तथ्यों पर गौर करने के बाद निलंबन हटाने का फैसला किया गया।’

बयान में कहा गया, ‘डब्ल्यूएफआई को तुरंत ही यूडब्ल्यूडब्ल्यू को लिखित गारंटी देनी होगी कि डब्ल्यूएफआई की सभी प्रतियोगिताओं विशेष कर ओलम्पिक खेलों के ट्रायल्स तथा अन्य प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बिना किसी भेदभाव के पहलवानों का चयन किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा, उनमें वे तीन पहलवान भी शामिल हैं, जिन्होंने पूर्व अध्यक्ष (बृजभूषण शरण सिंह) के कथित गलत कामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।’

भारतीय पहलवान अब वैश्विक स्पर्धाओं में देश के ध्वज तले खेल पाएंगे

गौरतलब है कि बजरंग, विनेश व साक्षी की अगुआई में पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद भारतीय महासंघ को निलम्बित कर दिया गया था। फिलहाल प्रतिबंध हटाने का मतलब है कि भारतीय पहलवान अब विश्व संस्था की अगली प्रतियोगिता में देश के ध्वज तले खेल पाएंगे।

विश्व संस्था ने WFI से एथलीट आयोग के चुनाव फिर से कराने को कहा

विश्व संस्था ने इसके साथ ही डब्ल्यूएफआई से अपने एथलीट आयोग के चुनाव फिर से कराने को कहा। बयान में कहा गया है, ‘इस आयोग में सक्रिय खिलाड़ी या फिर वे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिनको संन्यास लिए हुए चार साल से अधिक का समय नहीं हुआ है। मतदाता केवल खिलाड़ी ही होंगे। इन चुनाव का आयोजन किसी भी सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान किया जा सकता है, लेकिन चुनाव एक जुलाई 2024 तक कराने होंगे।’

विश्व संस्था ने यह भी कहा कि वह पहलवानों के संपर्क में रहेगी और आगामी दिनों के घटनाक्रम पर उनसे बात करेगी। पिछले वर्ष दिसम्बर में डब्ल्यूएफआई के चुनाव कराए गए थे, जिसमें पूर्व अध्यक्ष के करीबी संजय सिंह को नया प्रमुख चुना गया था। खेल मंत्रालय ने हालांकि राष्ट्रीय खेल संहिता के उल्लंघन का हवाला देकर कुछ दिन बाद ही महासंघ को निलंबित कर दिया था। इसके बाद देश में कुश्ती के संचालन के लिए तदर्थ समिति गठित की गई थी।

Exit mobile version