Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : अंकिता हत्याकांड की जांच करेगी SIT, सीएम धामी ने दिये यह निर्देश

Social Share

देहरादून, 24 सितंबर। उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता हत्याकांड को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले में एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है। यह निर्देश सीएम ने दिया है। बता दें कि राज्य आपदा मोचन बल यानी SDRF को चीला नहर के पास पीड़िता का शव मिला था। आरोपियों ने पीड़िता की हत्या कर चीला नहर में उसका शव फेंक दिया था। शव मिलने के बाद अंकिता के परिजनों को बुलाया गया जिन्होंने उसकी पहचान की।

आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा करवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा, इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

सीएम ने कहा कि, राज्य में जितने अवैध रिजॉर्ट बने हैं उस पर सभी जिलाधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। अंकिता हत्याकांड में जिन लोगों का रिजॉर्ट है उसपर भी कार्रवाई हुई है। वहां फॉरेंसिक और कई जांच होनी है इसलिए अभी सील करने की कार्रवाई की गई है।

बता दें कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया था। आरोपियों के संपत्ति की भी जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Exit mobile version