Site icon hindi.revoi.in

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 100 निकायों के लिए 5 हजार कैंडिडेट

Social Share

देहरादून, 23 जनवरी। उत्तराखंड में 11 नगर निगमों में महापौर और कुल 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों क्षेत्रों में अध्यक्ष और सभासदों के निर्वाचन के लिए गुरुवार सुबह करीब 08:00 बजे शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया। जिला निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस बार यहां बैलेट पेपर के माध्यम से करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता मतदान करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी और 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव में लगाए हैं। नगर पालिका किच्छा और नरेंद्रनगर इस चुनाव में शामिल नहीं है। पिछले छह वर्षों के दौरान राज्य में नगर निगमों की संख्या 11 हो चुकी है। श्रीनगर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर निगमों में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। इससे पहले, वे नगर पालिकाएं थीं।

चुनाव के दौरान, प्रदेश में 185 चेकिंग बैरियर स्थापित किए गए हैं। इनमें 117 बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। बाकी बैरियरों पर वीडियो कवरेज की जा रही है। प्रदेश भर में कुल 105 मोबाइल टीम और 109 क्यूआरटी काम कर रही हैं।

Exit mobile version