Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे दुर्घटनास्थल, घायलों से की मुलाकात

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

भोपाल, 6 जून। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हुए हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ आज दुर्घटनास्थल पहुंचे। इसके पहले शिवराज चौहान ने दुर्घटना में हताहत लोगों के परिजन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। ये सभी लोग एक अन्य बस में सवार थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वे सीएम धामी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे कल शाम सात बजे से ही सीएम धामी के संपर्क में थे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के निर्देशन में राहत एवं बचाव कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिए थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन एवं निवासियों ने रात में ही पार्थिव देह निकाल लिए और पोस्टमार्टम भी करवा दिया गया।

तीर्थयात्रियों के पार्थिव देह को देहरादून रवाना कर दिया गया है। उन्होंने इसके लिए उत्तराखंड प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जल्दी पार्थिव देह ससम्मान घर पहुंचाएं।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना में हताहतों के परिजन से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में कोई स्वयं को अकेला न समझें। मध्यप्रदेश सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ है।

Exit mobile version