Site icon hindi.revoi.in

बाबा रामदेव को बड़ा झटका : उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का रद किया लाइसेंस

Social Share

देहरादून, 29 अप्रैल। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार ने योग गुरु बाबा रामदेव और उनकी कम्पनी पतंजलि आर्युवेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका दिया है। इस क्रम में राज्य की धामी सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बेचे गए 15 उत्पादों का लाइसेंस रद कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गत 24 अप्रैल की एक अधिसूचना के अनुसार, उत्तराखंड सरकार के नियामक ने बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बनाए गए लगभग 15 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। हालांकि उत्तराखंड सरकार का आदेश अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। फिलहाल सरकारी आदेश से पता चला कि उनकी प्रभावशीलता के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए लाइसेंस को रोक दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट बाबा रामदेव पर आज लगा सकता है अवमानना का आरोप

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल के हफ्तों में अपने कुछ उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए रामदेव की बार-बार आलोचना की है और  उनकी कम्पनी के खिलाफ यथोचित काररवाई न करने पर उत्तराखंड सरकार को भी फटकार लगाई है। शीर्ष अदालत मंगलवार (30 अप्रैल) को पतंजलि के मामले की सुनवाई करेगी ताकि यह तय किया जा सके कि बाबा रामदेव के खिलाफ अवमानना का आरोप लगाया जाए या नहीं।

Exit mobile version