Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, कहा- ‘बदमाशों को मिल रही शरण’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

देहरादून, 1 सितंबर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से राज्य सरकार पर निशाना साधा है। त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड बदमाशों का शेल्टर बनता जा रहा है। यहां पर बदमाशों को शरण मिल रही है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान के बाद एक बार फिर से राजनीतिक भूचाल आना तय है।

बता दें कि शनिवार को मसूरी पहुंचे पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड बदमाशों के लिए शरण स्थल बन रहा है। लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं चल रहा है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे यह स्वीकार करने में कोई भी गुरेज नहीं है कि उत्तराखंड में अपराध बढ़ रहे हैं और पुलिस को पुलिस का काम करना चाहिए। मैं कहता हूं कि पुलिस सरकार भी होती है और नहीं भी होती है।

बढ़ते अपराध को लेकर भड़के हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस को निरपेक्ष होकर निर्भय होकर काम करना चाहिए। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिसके लिए पुलिस बनाई गई है. कुछ अपराधियों के खिलाफ एक्शन हुए, कुछ अपराधो में अपराधी भी पाकड़ में आए हैं। इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन जो खौफ गुंडे बदमाशो में होना चाहिए वो नहीं दिख रहा है। हमारे पड़ोसी राज्य (उत्तरप्रदेश) में दबंगई से कूटा जा रहा है। गुंडा तत्वों को असामाजिक तत्वों को इनको दबंगई से कूटा जा रहा है, और वो गुंडे बदमाश उत्तराखंड में शेल्टर कर रहे हैं, फिर वही होता है कहावत है न चोर चोरी से जाय सीनाजोरी से न जाए।

त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा का कहना है कि हम बिल्कुल त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से इत्तेफाक रखते हैं और अच्छा है कि इस सच्चाई को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा दिल दिखाते हुए कबूल किया है। सरकार का बिल्कुल भी पुलिस प्रशासन पर और अपने अधिकारियों पर काबू नहीं है। अभी हमने देखा कि हरिद्वार में एक नौजवान को पुलिस ने किस तरह से प्रताड़ित किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version