देहरादून, 12 फरवरी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि आगामी नई भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद न्यायविदों, सेवानिवृत जनों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य लोगों की एक कमेटी गठित करेगी, जो उत्तराखंड राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी।
सीएम धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के संदर्भ में कहा, ‘इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक, जमीन-जायदाद और उत्तराधिकार जैसे विषयों पर सभी नागरिकों के लिए समान कानून होना चाहिए, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों।’
अब समाज में धर्म, जाति और समुदाय की पारंपरिक रूढ़ियां टूट रही हैं, इसलिए समय आ गया है कि देवभूमि में सभी नागरिकों के हितों को सम्मान देते हुए, सर्वस्पर्शी विकास की अवधारणा को सुनिश्चित करते हुए pic.twitter.com/F53yIRQI5S
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 12, 2022
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा। उत्तराखंड में जल्द से जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से राज्य के सभी नागरिकों को समान अधिकारों को बल मिलेगा।
राज्य विधानसभा की 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को होनी है वोटिंग
गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों में अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है। राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होनी है और चुनाव परिणाम अन्य चार राज्यों – उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा व मणिपुर के साथ 10 मार्च को घोषित होगा।