Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले – नई भाजपा सरकार लागू करेगी यूनिफॉर्म सिविल कोड

Social Share

देहरादून, 12 फरवरी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि आगामी नई भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद न्यायविदों, सेवानिवृत जनों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य लोगों की एक कमेटी गठित करेगी, जो उत्तराखंड राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी।

सीएम धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के संदर्भ में कहा, ‘इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक, जमीन-जायदाद और उत्तराधिकार जैसे विषयों पर सभी नागरिकों के लिए समान कानून होना चाहिए, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों।’

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा। उत्तराखंड में जल्द से जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से राज्य के सभी नागरिकों को समान अधिकारों को बल मिलेगा।

राज्य विधानसभा की 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को होनी है वोटिंग

गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों में अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है। राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होनी है और चुनाव परिणाम अन्य चार राज्यों – उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा व मणिपुर के साथ 10 मार्च को घोषित होगा।

Exit mobile version