Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : सीएम पुष्कर धामी ने जोशीमठ से आए लोगों के अस्थायी पुनर्वास का दिया आदेश

Social Share

चमोली, 6 जनवरी। उत्तराखंड के जोशीमठ में संकट और हिल स्टेशन के निवासियों में दहशत के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने निकासी के लिए अस्थायी पुनर्वास केंद्र स्थापित करने का आदेश दिया है। अद्यतन प्रासंगिकता रखता है क्योंकि जोशीमठ के कंक्रीट, सड़कों और बुनियादी ढांचे में बढ़ते भूस्खलन और गहरी और आवर्ती दरारों को देखते हुए शहर के निवासी क्षेत्र को खाली कर रहे हैं।

सीएम धामी ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सुरक्षित क्षेत्रों में अस्थायी आवास स्थापित किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से निकासी क्षेत्र और जोनल-वार योजना बनाने को भी कहा है। सीएम धामी का मानना है कि खतरे के क्षेत्र में तत्काल निकासी की जानी चाहिए। उत्तराखंड के अधिकारियों को आपदा विभाग को अलर्ट करने और जोशीमठ में आपदा नियंत्रण कक्ष को अविलंब सक्रिय करने को कहा गया है।

जोशीमठ में क्या हो रहा?

इस बीच जोशीमठ के निवासियों के बीच व्याप्त डर और दहशत के बाद गुरुवार को लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ। बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण छतों के गिरने की आशंका के बीच कड़ाके की ठंड में लोग अपने घरों के बाहर सोने को विवश हैं। जोशीमठ की संरचनाओं में हाल ही में बढ़ती दरारों और दरारों के साथ, कई लोग अनुमान लगाते हैं कि ‘डूबता शहर’ जल्द ही बर्बाद हो सकता है या आपदा के लिए आगे बढ़ सकता है।

आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि एक सर्वेक्षण में पता चला है कि पहले सुरक्षित स्थानों में नई दरारें विकसित हो गई हैं, कुछ होटल झुक गए हैं और कुछ स्थानों पर नए जल स्रोत उभर आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘भूमिगत से आने वाला पानी खतरनाक होता है क्योंकि यह एक निर्वात पैदा कर रहा है, जिससे इलाका डूब रहा है। हमें प्रभावित लोगों को खाली करना और स्थानांतरित करना है। हमें नियमन करना होगा और कड़े भवन उपनियम रखने होंगे। यहां किस तरह के आवासीय ढांचों का निर्माण किया जाए, इसके लिए हम शासनादेश जारी करेंगे।’

सीएम धामी जोशीमठ का दौरा करेंगे

पहाड़ी राज्य की आबादी में दहशत के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आवश्यक व्यवस्था और काररवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और वह जल्द ही इलाके का दौरा करेंगे।

सीएम धामी ने कहा, ‘जोशीमठ में भूस्खलन और मकानों में आई दरारों को लेकर मैं आज शाम देहरादून में शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करूंगा। मैं कल जोशीमठ जाऊंगा और स्थिति का जायजा लूंगा। भाजपा की ओर से भी एक टीम वहां भेजी गई है।’

शहर के विभिन्न इलाकों में 561 घरों में दरारें आ चुकी हैं

गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में 6,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के मार्ग पर जोशीमठ शहर उच्च जोखिम वाले भूकंपीय ‘जोन-वी’ में आता है। अब तक शहर के विभिन्न इलाकों में 561 घरों में दरारें आ चुकी हैं।

Exit mobile version