Site icon Revoi.in

उत्तराखंड : सीएम धामी का हरक सिंह रावत पर आरोप – परिवार के सदस्यों के लिए बना रहे थे दबाव

Social Share

देहरादून, 17 जनवरी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को छह वर्षों के लिए भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद आरोप लगाते हुए कहा है कि वह (रावत) अपने परिवार के सदस्यों को टिकट के लिए पार्टी पर दबाव डाल रहे थे।

सीएम पुष्कर धामी ने कहा, ‘हरक सिंह रावत अपने परविवार के सदस्यों के लिए पार्टी के टिकट के लिए दबाव बना रहे थे। लेकिन हमारी एक अलग नीति है और एक परिवार के केवल एक सदस्य को ही चुनाव के लिए पार्टी का टिकट दिया जाएगा।’

अनुशासनहीनता के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तरांखड इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि अनुशासनहीनता के चलते रावत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच, मुख्यमंत्री धामी ने भी रावत को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है।

रावत ने अपनी सीट बदलने के साथ बहू को टिकट देन की मांग रखी थी

बताया जा रहा है कि पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक रावत अपनी सीट बदलने के साथ ही अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए भी भाजपा से टिकट मांग रहे थे। समझा जाता है कि इन मुद्दों पर भाजपा के राजी न होने पर उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।