Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में खाई में गिरी बस के उड़े परखच्चे, पूरी रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन, खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग

Social Share

देहरादून, 6 जून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में बीते रविवार को डामटा के पास मध्य प्रदेश से आये यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस भयंकर हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बस को खाई में पड़ा हुआ देखा जा सकता है।

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सभी श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। श्रद्धालु मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गईं, जहां युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चलाया गया। हादसे के बाद खाई में गिरी बस के परखच्चे उड़ गए और जमीन शवों से पट गई। मंजर इतना खौफनाक था कि देखने वालों की रूह कांप उठी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए जिला प्रशासन को पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यमुनोत्री मार्ग पर हुई बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version