Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : योगी के मंत्री ने अखिलेश पर साधा निशाना, राहुल को बताया ‘एक्सीडेंटल जनेऊधारी’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 20 सितम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राहुल गांधी को एक्सीडेंटल हिंदू बताए जाने के बाद उनकी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने उनपर निशाना साधा है। रविवार को योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी एक्सीडेंटल जनेऊधारी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को ट्विटर से बाहर निकल कर जमीन पर उतरने की नसीहत भी दे डाली।

पत्रकारों से बातचीत में प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि अगर राहुल की सरकार नौकरी देती तो हमें नौकरी देने की जरूरत न पड़ती। राहुल गांधी में हिम्मत नहीं है और कहा कि राहुल ट्वीटर से बाहर निकलें। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी एक्सीडेंटल जनेऊधारी हैं।

वहीं अखिलेश यादव पर मंत्री ने पलटवार किया और कहा कि उनके अब्बाजान टीका लगवा चुके हैं और सुरक्षित है। मुझे खुशी है। और अब अखिलेश उर्दू के बजाय अंग्रेजी पसंद करने लगे हैं। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में उनका और उनकी पार्टी का विकास नहीं हुआ है। उन्होंने साफ किया कि 60 प्रतिशत में बीजेपी और 40 में अन्य दल रहेंगे।

Exit mobile version