वाराणसी, 27 मई। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां भर्ती एक महिला ने कोरोना पॉजिटिव बच्ची को जन्म दिया है। कोरोना नेगेटिव प्रसूता की कोख से कोविड पॉजिटिव शिशु के जन्म के बाद चिकित्सा विज्ञान से जुड़े वैज्ञानिक भी हैरान हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौली की रहने वाली सुप्रिया प्रजापति को गत 24 मई को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। लेकिन बच्ची के जन्म के बाद जब उसका कोरोना टेस्ट कराया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। मां व बच्ची की विपरीत कोरोना रिपोर्ट देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी अचंभित रह गए।
मां व नवजात की फिर कराई जाएगी कोरोना जांच : सीएमओ
इस बीच बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के.के. गुप्त ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मां और बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। दूसरी तरफ वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.बी. सिंह ने बताया कि यह विरल मामला है। इस मामले में फिर से मां और नवजात बच्ची की कोरोना जांच कराई जाएगी।
बीएचयू के जीव विज्ञानी प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने भी इसे दुनिया का अनोखा मामला करार दिया, जिमसें न्यू बॉर्न बेबी कोरोना पॉजिटिव है और मां कोरोना निगेटिव है। उनका कहना था कि ऐसी स्थिति में दोबारा मां और बच्ची की जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके पहले अमेरिका में ऐसा मामला सामने आया था। हालांकि दोबारा टेस्ट में मां और बच्चा, दोनों नेगेटिव पाए गए थे।