Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : बाराबंकी-अयोध्या हाईवे पर भयावह हादसा, डबल डेकर बस में ट्रेलर ने मारी टक्कर, 19 मरे, 23 घायल

Social Share

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 28 जुलाई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 30 किलोमीटर दूर बाराबंकी में मंगलवार देर रात एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई, जब बाराबंकी-अयोध्या हाईवे पर खड़ी डबल डेकर बस में एक ट्रेलर ने टक्कर मारदी। इस हादसे में एक महिला सहित बस पर सवार 19 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 23 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

एडीजी, लखनऊ जोन सत्य नारायण साबत ने बताया कि जिले के रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र में लुधियाना (पंजाब) से यात्रियों को भरकर बिहार जा रही एक डबल डेकर निजी बस अयोध्या हाईवे पर खराब हो गई। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान विजिबिलिटी भी थी।

19 घायलों का अस्पतालों में चल रहा इलाज

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल ले जाने के साथ मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 19 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें 10 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।  हादसे के वक्त भारी बारिश होने के चलते बचाव कार्य में भी समस्या आई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बस के यात्रियों को बाहर निकाला।

मृतकों में ज्यादातर बिहार के यात्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस पंजाब में काम करने वाले मजदूरों को लेकर बिहार आ रही थी। मृतकों में ज्यादातर बिहार के सीतामढ़ी और सहरसा जिले के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार बस का एक्सेल टूट गया था। इसको ठीक करने के लिए ड्राइवर ने लोगों को बस से नीचे उतार दिया था। कुछ यात्री बस के किनारे खड़े थे जबकि कुछ बस के आगे ही जमीन पर लेटे हुए आराम कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह भीषण हादसा हो गया।

यूपी प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इस बीच बाराबंकी जिला प्रशासन ने हादसे के बाद पीड़ित परिवारों के लिए कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है। पीड़ित परिवार और रिश्तेदार 9454417464 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version