लखनऊ, 2 जुलाई। उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुलासा किया है कि मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज ने अपने चाचा और चचेरे भाई को फंसाने के लिए खुद पर गोलियां चलवाई थीं। इस मामले में तबरेज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गुरुवार की मध्यरात्रि के करीब मुनव्वर के लखनऊ और रायबरेली स्थित आवासों पर छापेमारी भी की। हालांकि तबरेज नहीं मिला। इस सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
गौरतलब है कि मुनव्वर राना और उनके भाइयों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के क्रम में गत 28 जून को रायबरेली में त्रिपुला चौराहे पर पेट्रोल पम्प के पास तबरेज पर दो बाइक सवार युवकों ने हमला किया और उसकी गाड़ी पर दो राउंड फायरिंग की थी। कथित हमले की वह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।
रायबरेली पुलिस ने जारी किए दो वीडियो
उधर रायबरेली पुलिस ने दो वीडियो जारी किए हैं। पहले वीडियो में तबरेज शूटरों के साथ मिलकर होटल ओम क्लार्क के सामने खुद पर हमले की योजना बना रहा है। इसमें दो शूटर और तबरेज दिखाई पड़ रहे हैं।
दूसरे वीडियो में तबरेज अपनी गाड़ी से पेट्रोल पम्प के पास पहुंचता दिखाई दे रहा है। पम्प से कुछ दूरी पर ही उसने गाड़ी रोक दी। थोड़ी देर बाद बाइक से दो लोग आते हैं। कार के पीछे से घूमकर सामने आते हैं। उस वक्त तबरेज गाड़ी रोककर खड़ा रहता है। नाटकीय अंदाज में दोनों कार पर गोली चलाते हैं और फिर कार के सामने से निकल जाते हैं।
मुनव्वर का आरोप – बिकरू कांड बनाने की कोशिश चल रही
इस बीच लखनऊ और रायबरेली स्थित आवासों पर छापेमारी और तलाशी के बाद मुनव्वर राना ने पुलिस पर ही आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘यह बिकरू कांड बनाने की कोशिश चल रही है। इन हालात में मैं मर जाऊंगा और इसके लिए ये पुलिसवाले ही जिम्मेदार होंगे।’ मुनव्वर ने तंज कसते हुए कहा, ‘मेरी गलती सिर्फ इतनी है कि मैंने इसे (तबरेज) पैदा किया।’
बेटी सुमैया बोली – पुलिस हमारे परिवार को प्रताड़ित कर रही
मुनव्वर की बेटी सुमैया ने भी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘पुलिस हमारे परिवारवालों को प्रताड़ित कर रही है। फायरिंग मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने की बजाय हमें ही परेशान किया जा रहा है।’ सुमैया ने कहा कि लगभग 100 पुलिसकर्मी बिना कुछ बताए अचानक घर में घुस आए और महिलाओं और बच्चों के मोबाइल फोन छीनकर उन्हें जबरन परेशान किया।
दूसरी बेटी फौजिया ने छापेमारी का वीडियो ट्वीट किया
वहीं दूसरी बेटी फौजिया ने एक वीडियो ट्वीट किया। वीडियो में फौजिया पुलिसकर्मियों से कहती हुई दिख रही है कि आप ऐसे अंदर कैसे चले आए? अंदर महिलाएं हो सकती हैं। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यूपी पुलिस का आतंक रात हमारे घर पे।’