Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : बारिश से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रियंका ने की मुआवजे की मांग

Social Share

लखनऊ, 17 सितम्बर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश ने मुसीबत पैदा कर दी है। यूपी के 10 जिलों में तीन दिन तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर लिखा, ”यूपी में मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों पर किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मंदी और महंगाई की मार झेल रहे किसानों पर एक और विपदा टूट पड़ी है। मैं यूपी सरकार से निवेदन करती हूं कि किसानों के नुकसान का आंकलन कर उनको उचित मुआवजा दिया जाए।”

मौसम विभाग के मुताबिक 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मुसीबत की इस बारिश से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। कहीं घरों में पानी भर गया तो कहीं फसलें डूबकर तबाह हो गई हैं। अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून ने खासा जोर पकड़ लिया है और पिछले 24 घंटों में इन इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़ और अयोध्या में सबसे ज्यादा 20-20 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा फुरसतगंज (अमेठी) में 19, कुंडा (प्रतापगढ़), मऊ (चित्रकूट), पट्टी (प्रतापगढ़), बस्ती, लालगंज (प्रतापगढ़) तथा रायबरेली में 17-17 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ में 11 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई

Exit mobile version