लखनऊ, 7 मई। भयावह कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जनसेवा में लगे कोरोना योद्धाओं को भी नहीं छोड़ रही है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश में अब तक चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें 48 जवानों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हिदेश चंद्र अवस्थी ने शुक्रवार को स्वयं यह जानकारी साझा की। उन्होंने साथ ही जवानों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए।
डीजीपी अवस्थी ने बताया कि गुरुवार शाम तक कोरोना से अब तक कुल 140 पुलिसकर्मियों की मौतें हो चुकी हैं। इनमें पहली लहर में 92 और दूसरी लहर में अब तक हुई 48 मौतें शामिल हैं। उन्होंने सहकर्मियों को निर्देश दिया कि वे ड्यूटी के दौरान खुद भी पूरी सुरक्षा बरतें।
10 मई से और 11 जिलों में शुरू होगा 18+ का वैक्सीनेशन
इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सिनेशन अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सोमवार 10 मई से प्रदेश के और 11 नगर निगम वाले जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सिनेशन शुरू करने के आदेश दिया है।
गौरतलब है कि गत एक मई से प्रदेश के सात महानगरों में इस आयु वर्ग का वैक्सिनेशन अभियान चल रहा है। अभियान के तहत लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में अब तक कुल 18-44 आयु वर्ग के 85,566 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1.34 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
45+ लोगों को अब ऑन स्पॉट पंजीकरण पर पहला टीका नहीं
राज्य सरकार के एक और आदेश के तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब पहला टीका ऑन स्पॉट पंजीकरण पर नहीं लगाया जाएगा। उन्हें पहले टीके के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी यह आदेश सोमवार से प्रभावी होगा। लेकिन जो लोग पहला टीका लगवा चुके हैं, उन्हें दूसरा टीका ऑन स्पॉट पंजीकरण के ही जरिए लगाया जाएगा।
सेना मुख्यालय की 31 मई तक बैठक व कॉन्फ्रेंस पर रोक
उधर सेना मुख्यालय ने अपने जवानों, अफसरों और जेसीओ को कोरोना से बचाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत 31 मई तक बैठक और कॉन्फ्रेंस पर रोक लगा दी गई है। सेना मुख्यालय से इस बाबत सभी कमान मुख्यालयों को आदेश जारी कर दिया गया है। उसके अनुरूप मध्य कमान ने भी अलर्ट जारी किया है।
गाइडलाइन के तहत सभी कमान, सब एरिया और रेजिमेंटल व ब्रिगेड मुख्यालयों में जवानों, अफसरों और जेसीओ की संख्या को 50 फीसद करने का आदेश दिया गया है, वहीं पोस्टिंग के मूवमेंट के अलावा अस्थायी ड्यूटी और कोर्स पर जाने से भी रोक लगाई गई है।
24 घंटे के अंदर 28,076 नए पॉजिटिव केस मिले
इस बीच राज्य में एक्टिव केस की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। 24 घंटे के अंदर 28,076 नए केस दर्ज किए गए जबकि जबकि 33,117 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। वर्तमान में 2,54,118 कुल एक्टिव केस हैं। इनमें 1,98,857 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं।