Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : कैबिनेट मे गंगा एक्सप्रेस-वे समेत कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 21 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में आज गुरूवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान सूबे के विकास को लेकर कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट बैठक के दौरान एक ओर जहां देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिये उसके टेंडर सहित कई अन्य प्रस्तावों मुहर लगाई गई। तो वहीं बुंदेलखंड में हो रहे बल्क ड्रग्स पार्क और डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण को देखते हुए ललितपुर में एक बडा सिविल एयरपोर्ट बनाने के लिये उससे जुड़े कई प्रस्तावों पर भी मुहर लगा दी गई।

योगी कैबिनेट के फैसलों पर कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि ‘कैबिनेट बैठक में 12 बिंदुओं पर चर्चा कर कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश में देश के सबसे बडे़ गंगा एक्सप्रेस वे के भी निर्माण से जुडे कई प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण 36 हजार 230 करोड़ की लागत से किया जायेगा। जिसमें 22125 करोड से सिविल कार्य और जमीन खरीद के लिये 9255 करोड का प्रावधान किया गया है।

ये गंगा एक्सप्रेस वे 6 लेन का होगा, जिसे बढ़ाकर 8 लेन तक किया जा सकेगा। गंगा एक्सप्रेस-वे में 4 पैकेज हैं। जिनकी लागत 5 हजार से 5 हजार 800 करोड़ रुपये तक है। गंगा एक्सप्रेस वे पर स्पीड को 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक निर्धारित कर इस पर एयर स्ट्रिप भी होगी। मुख्यमंत्री ने इस पर शुरुआत दौर में 9 जगह औद्योगिक क्लस्टर्स भी बनाने के लिये मार्किंग के निर्देश दिये हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे की कुल लागत, टेक्टिनकल और स्ट्रक्चरल कार्य, ड्राइंग समेत सभी का अनुमोदन दे दिया गया है। और अब महज 60 दिनो के अंदर टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा।

Exit mobile version