Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : माफिया मुख्तार अंसारी की 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क, मां के नाम पर कराई थी रजिस्ट्री

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 9 जून। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में माफिया मुख्तार अंसारी द्वारा जरायम जगत से अर्जित की गई लगभग 24 करोड़ रुपये की भूमि को जिला प्रशासन ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया। इस दौरान जिला प्रशासन ने मुनादी के जरिए सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी।

जिला प्रशासन का मानना है कि मुख्तार अंसारी ने अपराध की दुनिया की कमाई से जिले के जहांगीराबाद में अर्जित इस संपत्ति की अपनी मां राबिया बेगम के के नाम से रजिस्ट्री कराई थी। बाद में राबिया बेगम ने मुख्तार के दोनों बेटों -अब्बास और उमर के नाम से वसीयत कर दी थी।

ज्ञातव्य है कि मऊ सदर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद हैं। वैसे, मुख्तार अंसारी की काली कमाई पर प्रशासन कई महीनों से लगातार काररवाई कर रहा है। इस क्रम में जनपद में अपराध द्वारा अर्जित की गई मुख्तार मुख्तार की कई संपत्तियां पहले ही जब्त की जा चुकी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित जमीन का मुख्तार अंसारी ने अपनी मां राबिया बेगम के नाम से 2015 में बैनामा करवाया था। इस जमीन को बाद में राबिया बेगम ने मुख्तार के दोनों बेटों – अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम वसीयत में लिख दी थी।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अपराध द्वारा अर्जित की गई 8,880 वर्ग मीटर की भूमि की वर्तमान में कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये है। उस भूमि में आराजी संख्या 869 सा में 20×12 मीटर धार्मिक स्थल का निर्माण हुआ है, जिसे प्रशासन ने जब्त नहीं किया है। लेकिन आराजी संख्या 870,871,872,873, 868 स, को जब्त कर लिया गया है।

Exit mobile version