Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : 55 दिनों बाद संक्रमण के 3 हजार से कम नए केस, राज्य में मौजूदा रिकवरी दर 95.7%

Social Share

लखनऊ, 28 मई। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा तेजी से सिकुड़ रहा है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 55 दिनों बाद पहली बार 24 घंटे के भीतर संक्रमण के तीन हजार से कम नए केस दर्ज किए गए।

राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को मीडिया कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,402 नए मरीज सामने आए। पिछली बार दो अप्रैल को राज्य में कुल 2,953 मामले दर्ज किए गए थे।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 8,145 मरीज बीमारी से उबर गए। राज्य में अब तक कुल 16,13,841 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि एक दिन में कुल 159 मरीजों की मौत के बाद अब तक मरने वाले संक्रमितों की संख्या 20,053 हो चुकी है।

प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने की दर अब 95.7 प्रतिशत है जबकि 30 अप्रैल से अब तक सक्रिय मामलों की संख्या में 83 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 52,244 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 38,055 मरीज घर पर आइसोलेशन में हैं।

उन्होंने दावा किया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3.58 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि अब तक कुल 4.84 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

प्रसाद ने यह भी बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 टीकों की 1.73 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें 1.39 करोड़ लाभार्थियों ने पहली खुराक ली है और 34 लाख लोगों ने दोनों खुराक ले ली है।

Exit mobile version